PSL 2023 : मोहम्मद रिजवान ने कराची किंग्स के खिलाफ जड़ा शतक, 5 मैचों में हुए 329 रन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 09:31 PM (IST)

खेल डैस्क : मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें संस्करण के 11 वें मैच में कराची किंग्स के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने शानदार शतक जड़कर सबको चौका दिया। पीएसएल 8 के चार मैचों में तीन अर्धशतक के बाद रिजवान आखिरकार अपना पहला शतक पूरा करने में सफल रहे। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने किंग्स के खिलाफ सिर्फ 64 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली। उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने मुलतान को दो विकेट के नुकसान पर 196 रन तक पहुंचा दिया।

फैंस ने सोशल मीडिया पर तारीफ 

 

बहरहाल, मुलतान सुलतान की ओर से खेलते हुए रिजवान ने मसूद के साथ ओपनिंग पर 85 रन की पार्टनरशिप निभाई थी। मसूद ने 33 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए तो रौसोव ने 21 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया। एक छोर संभाले खड़े रिजवान ने 64 गेंदों में 110 रन बनाकर स्कोर 196 तक पहुंचा दिया।

 

बता दें कि मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। कलंदर्स के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 75 रन बनाए थे। इसके बाद ग्लैडिएटर्स के खिलाफ नाबाद 28, जाल्मी के खिलाफ 66 तो युनाइटेड के खिलाफ 50 रन बनाए थे। अब कराची के खिलाफ 110 रन बनाकर वह टूर्नामेंट के लीडिंग स्कोरर बन गए हैं। वह अब पांच मैचों में 329 रन बना चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News