गर्दन में अकडऩ के कारण रिटायर हुए पुजारा

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 02:40 PM (IST)

राजकोट: भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को यहां चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन गर्दन में अकडऩ के कारण रिटायर होना पड़ा। सौराष्ट्र के बल्लेबाज पुजारा ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच की सुबह परेशानी की शिकायत की थी लेकिन वह बाद में अपने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने नाबाद 30 रनों के लिए 64 गेंदों का सामना किया और फिर टीम फिजियो की सलाह पर मैदान से बाहर चले गए।
PunjabKesari
सौराष्ट्र के कोच शितांशु कोटक ने बताया कि चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है और भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया था। यदि जरूरत पड़ती है तो वह बाद में बल्लेबाजी करने आएंगे। भारत के दिसम्बर के पहले सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे को ध्यान में रखते हुए पुजारा ने रणजी सत्र के पहले दो राउंड के लिए खुद को उपलब्ध घोषित किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Related News