पंजाब किंग्स की प्लेऑफ की उम्मीदें हुईं जिंदा, केएल राहुल ने कही यह बात

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 11:38 PM (IST)

नई दिल्ली : हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ ही पंजाब किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हो गई। मैच जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा कि मुझे उम्मीद है- हम कुछ मनोरंजक क्रिकेट खेल रहे हैं। पिछले दो या तीन साल से हमारे साथ ऐसा हो रहा था। लेकिन इस बार उन्हें उम्मीद थी कि हम जीत जाएंगे। उन्होंने (होल्डर) बहुत अच्छा खेला। पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने दो अहम विकेट निकालीं फिर अच्छी बल्लेबाजी की। होल्डर इसलिए अच्छे थे क्योंकि इस पिच पर बड़े शॉट खेलना काफी मुश्किल था।

केएल राहुल ने कहा कि हम 20-30 रन और बनाना चाहते थे। लेकिन इतने कम स्कोर के बाद भी हमें यकीन था कि हम मैच जीत सकते हैं। हमें विश्वास था कि स्थिति चाहे कैसी भी हो हमारे गेंदबाज विपक्षी टीम को आउट कर सकते हैं। हमारे लिए शमी ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। वार्नर और विलियमसन के रूप में बड़े विकेट मिलने से मैच का रास्ता साफ हो गया। हमारे स्पिनरों ने अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी कर जीत की राह बना दी। 

केएल राहुल ने कहा कि अगर आप यहां बल्लेबाजी करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि यह ऐसी सतह नहीं है जिसपर 160-170 रन बन जाएं।  अगर हमने कुछ साझेदारियां बनाई होतीं, तो हम 140-150 तक पहुंच सकते थे। वहीं, हरप्रीत हमारे लिए अच्छा रहा, वह सब कुछ कर सकता है। उसने हमारे लिए कुछ गेम खत्म किए हैं। गेंद से काफी अच्छा है। जब भी मैं उसके पास जाता हूं, वह मुझसे कहता है- पाजी (भाई) चिंता मत करो, मैं रन लीक नहीं करूंगा। यही उसका रवैया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News