पीवी सिंधू सेमीफाइनल में हार के साथ इंडोनेशिया मास्टर्स से बाहर

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 01:31 PM (IST)

बाली : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची से सीधे गेम में हार गई। इस मैच से पहले यामागुची के खिलाफ सिंधू का रिकॉर्ड 12.7 का था औरर इस साल दोनों मैचों में उसने उसे हराया था लेकिन आज उसका सामना नहीं कर पाई। 

यह एकतरफा मैच उसने 32 मिनट के भीतर 13.21, 9.21 से गंवा दिया। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थी और दोनों गेम में शुरू ही से पिछड़ गई। दूसरे गेम में कुछ समय के लिये उसने बढत बनाई लेकिन यामागुची ने शानदार वापसी करके कोई मौका नहीं दिया। अब जापानी खिलाड़ी का सामना चौथी वरीयता प्राप्त अन सियंग और थाइलैंड की पी चाइवान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। 

भारत की उम्मीदें अब किदाम्बी श्रीकांत पर टिकी हैं जो पुरूषों के सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के एंडर्स एंटोंसेन से खेलेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News