अंडर-23 फ्रेंडली मैच : कतर ने ईरान के साथ खेला ड्रा

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2019 - 05:57 PM (IST)

तेहरान : कतर की अंडर-23 फुटबाल टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बावजूद ईरान के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबले को 2-2 से ड्रॉ करा दिया। दोहा में आयोजित किए गए इस दोस्ताना मुकाबले को 2020 में होने वाले एएफसी अंडर-23 चैंपियनशिप की तैयारियों के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है।

मैच में ईरान को 28वें मिनट में रेजा शिकारी के गोल से बढ़त मिली जो उन्होंने पेनल्टी स्पॉट से किया जबकि छह मिनट बाद ही मेहदी घाएदी ने एक और गोल कर स्कोर 2-0 पहुंचा दिया। कतर के लिए फिर अब्दुलराशिद उमारू इब्राहिम ने 83वें और 90वें मिनट में दो गोल कर टीम को बराबरी दिला दी।

एएफसी-अंडर-23 चैंपियनशिप-2020 में ईरान को ग्रुप सी में गत चैंपियन उज्बेकिस्तान, चीन और दक्षिण कोरिया के साथ शामिल किया गया है। टूर्नामेंट थाईलैंड में 8 से 26 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News