क्विंटन डिकॉक ने कोलकाता खिलाफ खेली रिकॉर्डतोड़ पारी, अपने नाम की ये बड़ी उपलब्धि

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 09:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कोलकाता नाईट राईडर्स के खिलाफ शानदार  शतकीय पारी खेली। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान डिकॉक ने 10 चौके और 10 छक्के लगाए। डिकॉक ने कोलकाता के खिलाफ सिर्फ चौके-छक्के से ही शतक पूरा कर लिया। अपनी इस पारी के दौरान डिकॉक ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। देखें आंकड़े - 

आईपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

175* - क्रिस गेल
158* - ब्रेंडन मैकुलम
140* - क्विंटन डीकॉक 
133* - एबी डेविलियर्स
132* - केएल राहुल

विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक आईपीएल छक्के

223 - एमएस धोनी
126 - दिनेश कार्तिक
122 - ऋषभ पंत
109 - केएल राहुल
101 - डी कॉक*

आईपीएल में एक विकेटकीपर द्वारा सर्वोच्च स्कोर

140: क्विंटन डी कॉक  
132: केएल राहुल  
128: ऋषभ पंत  
119: संजू सैमसन 

आईपीएल में एक पारी में 10 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

एडम गिलक्रिस्ट
संजू सैमसन
क्विंटन डी कॉक*

आईपीएल 2022 में शतक लगाने वाले खिलाड़ी 

जोस बटलर (3)
केएल राहुल (2)
क्विंटन डीकॉक* (1)

टी20 में सर्वाधिक फिफ्टी बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज

49 - क्विंटन डी कॉक*
48 - कामरान अकमाल
45 - जोस बटलर

गौर हो कि कोलकाता नाईट राईडर्स के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में आए क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 140 रन की पारी खेली। यह आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। डिकॉक का यह आईपीएल दूसरा शतक भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News