नडाल फिर हुए चोटिल, अब ब्रिसबेन इंटरनेशनल से हटे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 06:54 PM (IST)

ब्रिसबेन : स्पेन के राफेल नडाल ने जांघ में चोट के कारण बुधवार को सत्र के अपने पहले टेनिस टूर्नामेंट ब्रिसबेन इंटरनेशनल से हटने की घोषणा कर दी। नडाल ने बताया कि उनके बाएं जांघ में हल्का खिंचाव है। उन्हें पहले राउंड में बाई मिली थी और दूसरे दौर में फ्रांस के जो विलफ्रेड सोंगा से उन्हें खेलना था। स्पेनिश खिलाड़़ी ने बताया कि डॉक्टरों से सलाह के बाद उन्होंने एहतियातन ब्रिसबेन टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है क्योंकि इस महीने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन से पहले वह खुद को फिट रखना चाहते हैं।

विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने सितंबर में यूएस ओपन सेमीफाइनल के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है। उन्हें घुटने की चोट के कारण जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के खिलाफ मैच से रिटायर होना पड़ा था। 32 साल के नडाल की नवंबर में टखने की चोट की सर्जरी हुई थी। गत सप्ताह हालांकि नडाल ने अबुधाबी में एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिया था जहां वह दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से हार गये थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News