सीरीज जीतने के बाद रहाणे ने AUS स्पिनर को गिफ्ट की साइन की हुई भारतीय जर्सी, ये है वजह

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 12:53 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। ये मैच जहां भारतीय टीम के लिए बेहद खास था वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लाॅयन के लिए ये बड़ा टेस्ट मैच था। इससे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 मैच खेल लिए हैं। इस मौके पर भारतीय कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम की तरफ से साइक की गई जर्सी लायन को गिफ्ट की। 

लायन मात्र तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेलते हुए 399 विकेट्स चटकाए हैं। उनके अलावा 100 टेस्ट खेलने वाले अन्य दो गेंदबाज शेन वाॅर्न और ग्लेन मैक्ग्रा हैं। रहाणे ने ऑफ स्पिनर लायन को जर्सी देते हुए कहा, भारतीय टीम की तरफ से नाथन लियोन को उनके 100वें टेस्ट मैच के लिए साइन की गई जर्सी देना चाहेंगे। 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने रहाणे की तरफ से दिखाई गई इस खेल भावना के लिए उनकी सराहना की। लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए लिखा, अपने 100वें टेस्ट मैच पर नाथन लियोन को प्रसन्न करने के लिए अजिंक्य रहाणे और भारतीय टीम की ओर से शानदार जैस्चर। रहाणे की खेल भावना का एक और उदाहरण। इतनी अविश्वसनीय जीत हासिल करने के बाद भी वह कितना प्रतिष्ठित है।  

गौर हो कि भारत ने गाबा में जीत दर्ज पर ऐतिहासिक बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था जबकि दूसरे मैच में भारत ने वापसी करते हुए जीत दर्ज करते हुए 1-1 से सीरीज बराबर की। तीसरा मैच ड्रा रहने और कई भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत ने चौथे मैच में रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सभी का दिल जीत लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News