आचार संहिता के उल्लंघन पर राहुल त्रिपाठी को लगी फटकार

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 12:50 PM (IST)

अबु धाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर फटकार लगाई गई है। आईपीएल ने बयान जारी कर यह जानकारी दी।

त्रिपाठी ने आचार संहिता के लेवल-1 नियम 2.3 के उल्लंघन को स्वीकार कर लिया है। इस लेवल के उल्लंघन में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है। 

गौर हो कि केकेआर और हैदराबाद के बीच शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवरों में 163 रन बनाए और मैच सुपर ओवर तक पहुंचा और कोलकाता ने मैच अपने नाम कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News