पाकिस्तान के सीरीज हारने पर भड़के रमीज राजा, वरिष्ठ खिलाड़ियों पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 04:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के साथ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में पाकिस्तान को हार मिली जबकि अन्य दो मैच पाकिस्तान ड्राॅ करवाने में सफल रहा। लेकिन उसे सीरीज में हार देखनी पड़ी जिस कारण पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा ने वरिष्ठ खिलाड़ियों पर भड़ास निकालते हुए सवाल उठाए हैं। 

रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, पाकिस्तान कैंप में खामी है। उन्होंने कहा कि ये खामी नई नहीं बल्कि बहुत पुरानी है। उन्होंने कहा, इस साल हम दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड में हारे। हमने पहला टेस्ट पूरा किया लेकिन क्रमिक रूप से श्रृंखला बढ़ने पर हमारा फॉर्म कम हो गया। 

पूर्व कप्तान ने कहा, वरिष्ठ खिलाड़ियों की भूमिका क्या है? क्या वे असफल होते रहेंगे और क्या हम उन्हें खिलाते रहेंगे? हम नए खिलाड़ियों, खासकर बल्लेबाजों को लाने में क्यों हिचकिचाते हैं? निर्णय लेने के लिए मजबूत होना होगा। प्रयोग और निर्मम फैसले ही इसका एकमात्र तरीका है। 

एशेज में एंडरसन होंगे इंग्लैंड के ...

उन्होंने जेम्स एंडरसन की बात करते हुए आगे कहा, उन्होंने अजहर अली को आउट करते हुए 600वां विकेट लिया और 600 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए। उनका प्रदर्शन किसी ऐसे व्यक्ति की तरह है जिसने माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट को सम्मान दिया और इस तरह उन्हें बदले में सम्मान मिला। वह एक महान टेस्ट खिलाड़ी बनना चाहता था और इसलिए वह बन गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News