रमीज राजा ने किया बड़ा खुलासा, मिली थी जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 12:13 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने दावा किया है कि पिछले साल जब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली जिसने उन्हें क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान बुलेट-प्रूफ कार का उपयोग करने के लिए मजबूर किया। राजा से उस बुलेट प्रूफ कार के बारे में जानकारी मांगी गई जिसकी कीमत करीब 1.65 करोड़ पाकिस्तानी रुपए आंकी गई है। वहीं 1992 विश्व कप विजेता ने दावा किया कि इस कार का इस्तेमाल उनके उत्तराधिकारी नजम सेठी भी कर सकते हैं। 

रमीज ने कहा, 'वह कार पीसीबी के पास है। मैंने वह नहीं खरीदी। मेरे उत्तराधिकारी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। मुझे जान से मारने की धमकी मिली। आपको बुलेट प्रूफ कार तब तक नहीं मिल सकती जब तक आपको जान से मारने का खतरा न हो। इसलिए मेरे पास थी। उन्होंने कहा, 'मैं इसके बारे में (खतरे के बारे में) ब्योरा नहीं दे सकता। लेकिन मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान आने के बाद से यह वहीं है। डीआईजी साहब मेरे घर आए थे, वहां पूरी रिपोर्ट बनी थी। इसलिए मैंने इसे खरीदा।' 

घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के 0-3 से शर्मनाक वाइटवाश के बाद राजा को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को 2022 में लगातार दूसरी घरेलू रेड-बॉल सीरीज हार का सामना करना पड़ा क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार गए थे। इस हार के साथ ही पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल रेस की रेस से बाहर हो गया है। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आमने-सामने होगी जो कराची के नेशनल बैंक एरिना में सोमवार 2 जनवरी से शुरू होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News