रणजी ट्रॉफी : आकाश दीप ने 8 छक्के लगाकर बनाया प्रथम श्रेणी का सबसे तेज पचासा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 05:02 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल 2022 में  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेले आकाशदीप ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में धमाल मचा दिया। बिहार में जन्मे आकाश ने बंगाल की ओर से झारखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में महज 18 गेंदों पर 53 रन जड़ दिए। आकाश की पारी की खूबसूरती यह रही कि उन्होंने अपनी पारी में आठ छक्के लगाए। यह संभवत: प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक में से एक है।

प्रथम श्रेणी मैच की पहली पारी में सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों से):
18 - आकाश दीप (बंगाल) बनाम झारखंड, 2022
20 - लेंडल सिमंस (टी एंड टी) बनाम बारबाडोस, 2012
21 - जंद्रे कोएत्जी (नॉर्थ-वेस्ट) बनाम फ्री स्टेट, 2012
22 - स्टीव मैगुइनेस (वेलिंगटन) बनाम कैंटरबरी, 1986

 

यह भी पढ़ें : -  कोहली इंस्टा पर 200 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय बने, एक पोस्ट से कमाते हैं इतने करोड़

 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी बल्लेबाज  मिसबाह उल हक के नाम पर हैं जिन्होंने ऑस्टे्रलिया के खिलाफ अबुधाबी के मैदान पर 2014 में महज 21 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया था। भारत के लिए यह रिकॉर्ड फिलहाल रिषभ पंत के नाम पर हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। 

आईपीएल में महंगे साबित हुए थे आकाशदीप
आकाश दीप के लिए आईपीएल 2022 सीजन नतापुला रहा था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए पांच मैचों में पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने एक मैच में 45 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। लेकिन आकाश ने 5 मुकाबलों में 10.88 की इकोनमी से रन दिए जिससे क्रिकेट फैंस खुश नहीं दिखे। लेकिन अब संभवत: उनकी बल्लेबाजी देखकर हर फैंस खुश होगा। 

 

यह भी पढ़ें : - उमरान मलिक ने प्रैक्टिस सेशन में फेंकी विश्व की सबसे तेज गेंद, अख्तर को भी छोड़ा पीछे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News