Ranji Trophy : बंगाल के तेज गेंदबाजों ने झारखंड को 173 रन पर समेटा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 05:43 PM (IST)

कोलकाता: आकाशदीप की अगुआई में तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से बंगाल ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन मंगलवार को यहां झारखंड को पहली पारी में 173 रन पर समेट दिया। आकाशदीप (62 रन पर चार विकेट), मुकेश कुमार (61 रन पर तीन विकेट) और इशान पोरेल (26 रन पर एक विकेट) की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने ईडन गार्डन्स की तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच का फायदा उठाते हुए मिलकर सात विकेट चटकाए।
झारखंड की ओर से आधे से अधिक रन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कुमार सूरज ने बनाए जिन्होंने नाबाद 89 रन की पारी खेली। सूरज ने कुछ आकर्षक शॉट खेले और मैदान में चारों तरफ रन जुटाए। वह हालांकि सिर्फ 11 रन से अपना तीसरा प्रथम श्रेणी शतक पूरा नहीं कर पाए। सूरज के अलावा पंकज कुमार (21), आशीष कुमार (12) और शाहबाज नदीम (10) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। आशीष के रन आउट होने से झारखंड की पारी 66.2 ओवर में सिमट गई।
खराब रोशनी के कारण बंगाल की टीम बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरी और 21 ओवर पहले ही दिन का खेल खत्म करना पड़ा। बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद मेहमान टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। झारखंड ने 77 रन तक ही पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन सूरज ने टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
CM आवास में आयोजित बैठक में नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, JDU के विधानसभा प्रभारियों की टीम को किया भंग

Recommended News

दत्तात्रेय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

Anant Chaturdashi का व्रत देता है 14 साल तक शुभ फल, जानिए पूजा की विधि और महत्व

अनंत चतुर्दशी के दिन इस शुभ योग में करें बप्पा का विसर्जन, मनचाहा वरदान देंगे विघ्नहर्ता