रणजी ट्राफी: सेमीफाइनल से पहले बोले कर्नाटक के कप्तान, केएल राहुल को लेकर कही बड़ी बात

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 07:11 PM (IST)

कोलकाता : कर्नाटक के कप्तान करुण नायर ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल के खिलाफ रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के लिए लोकेश राहुल के टीम के साथ जुड़ने से मनोबल बढ़ेगा और वह भारतीय टीम के इस सलामी बल्लेबाज से मैदान पर अहम सलाह लेंगे। न्यूजीलैंड दौरे पर राहुल सीमित ओवरों में शानदार लय में थे। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में मैन आफ द सीरीज रहे जिसका भारतीय टीम ने 5-0 से सूपड़ा साफ किया। 

नायर ने कहा, ‘हर कोई काफी खुश है कि वह (राहुल) टीम के साथ जुड़ गए हैं। यह कर्नाटक के लिए सकारात्मक और मनोबल बढ़ाने वाला कदम है। मुझे भी उनसे बात करके रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। हम मैदान पर उनसे सलाह लेने और उनकी प्रतिभा देखने का इंतजार कर रहे है।' 

शनिवार से शुरू होने वाले इस मुकाबले में बंगाल को जहां घरेलू मैदान का फायदा मिलगा वही कर्नाटक की टीम में राहुल के अलावा भारतीय टीम के खिलाड़ी मनीष पांडे भी है। राहुल, नायर और पांडे के होने से कर्नाटक का पलड़ा भारी होगा। नायर ने उम्मीद जताई वह खुद भी बल्ले से अच्छा योगदान देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News