मैं बेहतर इंसान बनने की कोशिश कर रहा हूं: वार्नर

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 07:11 PM (IST)

ढाकाः निलंबित आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा है कि वह निजी तौर पर बेहतर इंसान बनने की कोशिशों में लगे हैं। वह बंगलादेश की टी 20 क्रिकेट लीग की टीम सिलहट सिक्सर्स के कप्तान हैं। बॉल टेंपरिंग प्रकरण में दोषी पाए जाने के बाद एक वर्ष का निलंबन झेल रहे वार्नर बीपीएल में अपनी टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ मैं इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं और निजी तौर पर खुद में सुधार लाने के लिए कोशिशें कर रहा हूं।’’  

निलंबित आस्ट्रेलियाई उपकप्तान ने कहा,‘‘ मैं अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं। मैं यदि टीम से बाहर होता तो ऐसा नहीं कर पाता। यह खुद को बेहतर बनाने और खुद से अच्छा इंसान बनने से जुड़ा है। मेरे लिए घर पर सबसे अहम पति और पिता की भूमिका होती है।’’
david warner image 

32 वर्षीय वार्नर ने कहा,‘‘ मैं अब दोबारा से क्रिकेट खेलने जा रहा हूं और कोशिश करूंगा कि सिलहट सिक्सर्स तालिका में शीर्ष पर रहे।’’ वार्नर के लिए यह सकारात्मक संकेत हैं कि हाल ही में राष्ट्रीय टीम के कोच जस्टिन लेंगर, कप्तान टिम पेन और वनडे कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि वार्नर यदि वापसी करते हैं तो उनका टीम में स्वागत होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News