राशिद खान ने हासिल की बढ़ी उपलब्धि, अब सिर्फ मलिंगा से हैं पीछे

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 10:07 AM (IST)

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राजस्थान केखिलाफ राशिद ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए थे इसी के साथ आईपीएल में उन्होंने अपने विकेटों की संख्या 64 कर ली। ऐसा करते ही उन्होंने मुरलीधरन का आईपीएल में 63 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि राशिद ऐसे दूसरे विदेशी एशियाई गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने मलिंगा के बाद सबसे ज्यादा विकेट ली हैं। देखें रिकॉर्ड-

PunjabKesari

आईपीएल में एक विदेशी एशियाई गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट
170 - लसिथ मलिंगा
64* - राशिद खान
63 - मुथैया मुरलीधरन
59 - शाकिब अल हसन
31 - थिसारा परेरा

आईपीएल में राशिद खान अब तक
0/31 बनाम आरसीबी
1/25 बनाम केकेआर
3/14 बनाम दिल्ली कैपिटल्स
0/12 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
1/22 बनाम मुंबई इंडियंस
3/12 बनाम किंग्स इलेवन पंजाब
2/25 बनाम राजस्थान रॉयल्स

2020 में सबसे ज्यादा ट्वंटी-20 विकेट
40 -शाहीन अफरीदी (27 मैच)
38 -राशिद खान (30 मैच)
31 -शादाब खान (23 मैच)
31 -हरिस रॉफ (22 मैच)
30 - संदीप लामिछाने (23 मैच)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News