राशिद खान और किरोन पोलार्ड संभालेंगे MI टीम की विदेशी लीग्स में कमान

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 06:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल फ्रेंजाइजी मुंबई इंडियस (एमआई) अब विदेशी लीग्स में भी अपना विस्तार कर रही है। मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी अब यूएई और साउथ-अफ्रीका में शुरू होने वाली लीग्स में हिस्सा लेने जा रही है। एमआई ने युएई लीग में एमआई अमीरात और साउथ-अफ्रीका में एमआई केपटाउन टीम के नाम से इन दोनों लीग्स में हिस्सा लेने जा रही। एमआई ने अब इन दोनों टीमों के कप्तानों की घोषणा भी कर दी है।

फ्रेंचाइजी ने यूएई लीग (आईएलटी20) में एमआई अमीरात टीम की कमान वेस्टइंडिज दिग्गज आलराउंडर किरोन पोलार्ड को सौंपी है, जबकि साउथ-अफ्रीका की लीग (एसएटी20) में एमआई केपटाउन की कमान अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को सौंपी है।

मुंबई इंडियस फ्रेचाइजी मालिक आकाश अंबानी ने कहा,"हमारे दोनों कप्तानों में प्रतिभा, अनुभव और जुनून का अद्भुत मिश्रण है। मुझे विश्वास है कि पोलार्ड और राशिद क्रिकेट के एमआई ब्रांड को आगे बढ़ाएंगे।"

गौरतलब है कि दुबई में आईएलटी20 लीग 13 जनवरी से शुरू होगी, जबकि साउथ-अफ्रीका में एसए20 लीग 10 जनवरी से शुरू होने जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News

Recommended News