Rashid Khan के ट्वंटी-20 में 500 विकेट पूरे, अब सिर्फ यह गेंदबाज है आगे
punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 10:42 PM (IST)

खेल डैस्क : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के धुरंधर स्पिनर राशिद खान ने ट्वंटी-20 फॉर्मेट में 500 विकेट पूरी कर ली हैं। राशिद अभी साऊथ अफ्रीका टी-20 लीग में एमआई केपटाऊन की ओर से खेल रहे हैं। जहां प्रिटोरिया कैपिटल के खिलाफ तीन विकेट लेते ही राशिद इस मुकाम तक पहुंच गए। राशिद टीम के कप्तान हैं और उन्होंने 4 ओवर में महज 16 रन देकर तीन विकेट लिए। देखें राशिद का रिकॉर्ड-
टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट
डीजे ब्रावो - 614 (526 पारी)
राशिद खान - 500* (368 पारी)
सुनील नरेन - 474 (427 पारी)
इमरान ताहिर - 466 (358 पारी)
शाकिब अल हसन- 436 (382 पारी)
#MICT captain is at it once again 💪#Betway #SA20 #MICTvPC | @Betway_India pic.twitter.com/CwBxejrg5J
— Betway SA20 (@SA20_League) January 23, 2023
प्रमुख ट्वंटी-20 लीग में राशिद खान
आईपीएल : 92 मैचों में राशिद 112 विकेट ले चुके हैं। वह सनराइजर्स हैदराबाद के बाद अब गुजरात टाइटंस से जुड़ चुके हैं।
बीपीएल : बांग्लादेश प्रीमियर लीग में राशिद 15 मैच खेलकर 19 विकेट ले चुके हैंं।
बीबीएल : बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइक्र्स की ओर से खेलते हुए राशिद खान 69 मैचों में 98 विकेट ले चुके हैं।
पीएसएल : पाकिस्तान सुपर लीग के 17 मैचों में राशिद 24 विकेट ले चुके हैं। वह लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हैं।