जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा बने राशिद खान, नहीं खेल पाएंगे अधिक्तर PSL मैच

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 06:28 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे जिस कारण वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के कई मैच नहीं खेल जाएगे। इस 22 वर्षीय स्पिनर राशिद लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा हैं। वहीं अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज 2 मार्च से अबू धाबी में होगी। 

असगर अफगान अफगानिस्तान का नेतृत्व करेंगे। अफगानिस्तान की टीम में मुनीर अहमद कक्कड़, शाहिदुल्लाह कमाल, बहिर शाह मोहबूब, फजल हक फारूकी, अब्दुल मलिक, सलीम सफी और जिया उर रहमान अकबर के साथ कई नए चेहरे भी हैं, जो अपना पहला टेस्ट खेलेंगे, अगर वह इलेवन में शामिल नहीं होता है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए कहा, यहां संयुक्त अरब अमीरात में जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान टीम है। 

अफगानिस्तान की टीम :

असग़र अफगान (कप्तान), इब्राहिम ज़द्रन, रहमत शाह, जावेद अहमदी, हशमतुल्ला शाहिदी, अफसर ज़ज़ई, नासिर जमाल, अब्दुल मलिक, मुनीर अहमद काकर, शाहिदुल्लाह कमाल, बहिर शाह मोहबूब, राशिद खान, अमीर हमज़ा, फ़ज़ल हज़ल, फ़ज़ल हज़ल शिरज़ाद, सलीम सफ़ी, वफ़ादार मोमेंट, ज़िया उर रहमान अकबर, यामीन अहमदज़ई।

जिम्बाब्वे की टीम : 
सीन विलियम्स (कैप्टन), रेयान बर्ल, सिकंदर रजा, रेगिस चकावा, केविन कसुजा, वेसली मधेवरे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, प्रिंस मसवुरे, ब्रैंडन मावुटा, तारिषा मुसकंडा, रिचमंड मुटुंबामी, आशीर्वाद मुजाराबानी, रिचर्ड नारगावी, विक्टर नेओयुची, डोनूची। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News