राशिद खान संयुक्त 18वें स्थान के साथ फुकेट चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ भारतीय

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 10:11 PM (IST)

फुकेट : राशिद खान आखिरी दौर में चार अंडर के शानदार कार्ड के साथ यहां एक मिलियन डॉलर (लगभग 7.5 करोड़ रुपए) पुरस्कार राशि वाले लागुना फुकेट गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 18वें स्थान पर रहते हुए भारतीय खिलाडिय़ों में सर्वश्रेष्ठ रहे। एशियाई टूर पर दो बार के इस विजेता खिलाड़ी के लिए तीसरा दौर निराशाजनक रहा था जहां उन्होंने 76 का कार्ड खेला था लेकिन उन्होंने रविवार को चौथे दौर में फिर से लय हासिल कर ली। उन्होंने इस दौरान 69, 65, 76 और 66 का कार्ड खेला।

शिव कपूर ने आखिरी दौर में 70 का कार्ड खेला और कुल 277 के स्कोर के साथ संयुक्त 24वें स्थान पर रहे। शुरुआती दो दौर में 66 और 67 का शानदार स्कोर करने वाले वीर अहलावत ने तीसरे और चौथे दौर में लय बरकरार नहीं रख सके और खालिन जोशी (67-71-72-70) के साथ संयुक्त रूप से 36वें स्थान पर खिसक गए। अन्य भारतीयों में एस चिक्कारंगप्पा (71) संयुक्त 51वें, उदयन माने (76) संयुक्त 68वें और करणदीप कोचर (74) संयुक्त-73वें स्थान पर रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News