IPL 2023 opening ceremony : रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया करेंगी परफॉर्म, यह बड़ा सिंगर भी आएगा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 08:07 PM (IST)

खेल डैस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी धमाकेदार होने जा रही है। पहला ही मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगे। बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी के लिए विशेष तैयारी की है। रिपोटर््स की मानें तो ओपनिंग सेरेमनी में रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया जैसी अदाकारें परफॉर्म कर सकती हैं। सुरों का मंच तगड़ा हो इसलिए गायक अरिजीत सिंह के भी परफॉर्म करने की खबर है। 

Rashmika Mandanna, Tamannaah Bhatia, Arijit singh, IPL 2023 opening ceremony,  रश्मिका मंदाना, तमन्नाह भाटिया, अरिजीत सिंह, आईपीएल 2023 उद्घाटन समारोह

क्या : आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी
कब : 31 मार्च, शुक्रवार
कहा : नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
कलाकार : रिपोट्र्स के अनुसार रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया आईपीएल 2023 के उद्घाटन समारोह में परफॉर्म कर सकती हैं। इसके अलावा कैटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ और अरिजीत सिंह के भी नाम सामने आ रहे हैं।
पहला मैच : गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - शाम 7.30 बजे

Rashmika Mandanna, Tamannaah Bhatia, Arijit singh, IPL 2023 opening ceremony,  रश्मिका मंदाना, तमन्नाह भाटिया, अरिजीत सिंह, आईपीएल 2023 उद्घाटन समारोह


इस सीजन में क्या नया है?
- टीमों को अब टॉस के बाद प्लेइंग-11 की घोषणा करने की अनुमति होगी।
- ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ की भी शुरुआत की गई है, जिसमें प्रत्येक टीम 4 स्थानापन्न का नाम देगी और खेल के दौरान एक का उपयोग करने की अनुमति होगी।
- टीमें डीआरएस का उपयोग करके वाइड और नो-बॉल की अपील भी कर सकती हैं।

Rashmika Mandanna, Tamannaah Bhatia, Arijit singh, IPL 2023 opening ceremony,  रश्मिका मंदाना, तमन्नाह भाटिया, अरिजीत सिंह, आईपीएल 2023 उद्घाटन समारोह

टीवी/मोबाइल पर आईपीएल 2023 कैसे देखें?
आईपीएल 2023 के मैच स्टार स्पोट्र्स चैनलों पर होंगे। मैचों का प्रसारण क्षेत्रीय भाषा में भी होगा। जियो सिनेमा एप पर मुफ्त में मैच स्ट्रीम होंगे। 

 


दोनों टीमें
गुजरात टाइटंस :
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मोहित शर्मा, केएस भरत, मैथ्यू वेड, राशिद खान, ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल।

चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, मथीशा पाथिराना, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसंडा मागला, अजय मंडल, भगत वर्मा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News