बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रवि शास्त्री ने केएल राहुल को उप-कप्तानी से हटाने पर सुनाया फैसला

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 12:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रवि शास्त्री ने केएल राहुल के उप-कप्तान का पद खोने पर अपना फैसला सुनाया और कहा कि वह हमेशा मानते थे कि भारत को कप्तान के लिए उप-कप्तान की जरूरत नहीं है। राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए उप-कप्तान थे। लेकिन जब शेष श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की गई तो सलामी बल्लेबाज के नाम के आगे से उप-कप्तान का टैग गायब था। 

आईसीसी रिव्यू पोडकास्ट पर बोलते हुए शास्त्री ने कहा कि उनका हमेशा से यह मानना रहा है कि भारत को कम से कम घरेलू स्तर पर उप-कप्तान की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, 'टीम प्रबंधन फैसला करेगा (उपकप्तान)। वे उनके (राहुल के) रूप को जानते हैं, वे उनकी मानसिक स्थिति को जानते हैं। उन्हें पता है कि उन्हें शुभमन गिल जैसे शख्स को किस तरह से देखना चाहिए। मैं कभी भी भारत के लिए उप-कप्तान नियुक्त नहीं करता। मैं इसके बजाय सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ जाऊंगा और अगर कप्तान को मैदान छोड़ना पड़ता है, तो आप एक ऐसे खिलाड़ी पर स्विच कर देंगे जो उस समय संभाल सकता है, सिर्फ इसलिए कि आपको जटिलताएं पैदा करने की जरूरत नहीं है।' 

भारत के पूर्व मुख्य कोच ने कहा, 'यदि उप-कप्तान प्रदर्शन नहीं करता है, तो कोई उसकी जगह ले सकता है, कम से कम टैग तो नहीं है। मैं स्पष्ट और क्रूर हो रहा हूं, मैं घरेलू परिस्थितियों में उप-कप्तान को कभी पसंद नहीं करता। विदेशों में यह अलग है। यहां आप अच्छी फॉर्म चाहते हैं, आप शुभमन गिल जैसा खिलाड़ी चाहते हैं, जो रेड हॉट हो। वह चुनौती देगा। उसे धमाका करना होगा और साइड में जाना होगा। अब वह उपकप्तान नहीं है, यह टीम प्रबंधन का फैसला होगा। 

शास्त्री ने राहुल की मौजूदा फॉर्म के बारे में भी बात की और कहा कि सलामी बल्लेबाज को अपनी प्रतिभा को निखारना शुरू करना होगा और इसे बड़े प्रदर्शन में बदलना होगा। उन्होंने कहा, 'उन्हें रूप, मनःस्थिति देखनी होगी। वह जबरदस्त खिलाड़ी है, लेकिन प्रतिभा इतनी ही है। आपको इसे परिणामों में बदलना होगा और लगातार बने रहना होगा। भारत में इतनी प्रतिभा है जो दरवाजे पर दस्तक दे रही है। यह सिर्फ केएल राहुल ही नहीं है, मध्य क्रम और गेंदबाजी लाइनअप में भी कई हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News