IND vs BAN : रविंद्र जडेजा के टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे, बनाए ये रिकॉर्ड
punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 02:28 PM (IST)
कानपुर : रविंद्र जडेजा भारत के लिए 300 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन खालिद महमूद का विकेट लिया। जडेजा ने महमूद का रिटर्न कैच लपककर बांग्लादेश की पारी का अंत किया। बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए।
भारत के लिए 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले (619), आर अश्विन (524), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), ईशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) शामिल हैं। जडेजा ने 74 टेस्ट में यह आंकड़ा हुआ है। वह 300 टेस्ट विकेट और 3000 टेस्ट रन सबसे तेजी से पूरे करने वाले इंग्लैंड के इयान बाथम के बाद दूसरे खिलाड़ी भी बन गए। इसी के साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन और 300 विकेट लेने विकेट सबसे तेज एशियाई भी हैं।
सबसे कम टेस्ट में 300 विकेट और 3000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी
ईयान बॉथम - 72
रविंद्र जडेजा - 74
इमरान खान - 75
कपिल देव - 83
रिचर्ड हेडली- 83
शॉन पॉल्क - 87
रविचंद्रन अश्विन - 88
भारत के लिए सबसे कम मैच में 300 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले प्लेयर्स
54 - रविचंद्रन अश्विन
66 - अनिल कुंबले
72 - हरभजन सिंह
74 - रवींद्र जडेजा*
83 - कपिल देव
गौर हो कि भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर आउट कर दिया। मोमिनुल हक 107 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि बांग्लादेशी पारी 74.2 ओवर में खत्म हो गई। लंच के बाद छह विकेट पर 205 रन से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने 28 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। मोहम्मद सिराज, अश्विन और आकाशदीप ने 2-2 विकेट झटके जबकि एक विकेट रविंद्र जडेजा के नाम रहा।