टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं रविंद्र जडेजा, यह है वजह
punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 03:52 PM (IST)

खेल डैस्क : रविंद्र जडेजा के फैंस के लिए चौकाने वाली खबर हैं। वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। दुनिया के बेहतरीन ऑलराऊंडर्स में से एक जडेजा की अक्सर बांगलादेश के शाकिब अल हसन और इंगलैंड के बेन स्टोक्स के साथ तुलना होती रही है। जडेजा बाएं हाथ के स्पिनर हैं जिनमें विकेट लेने के साथ निचले क्रम पर रन बनाने की भी क्षमता है।
कुशल फील्डर जडेजा लंबे प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्हें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बाद भारत का दूसरा सबसे भरोसेमंद स्पिनर भीमाना जाता है। अब खबर है कि सफेद गेंद का करियर आगे बढ़ाने के लिए जडेजा टेस्ट क्रिकेट करियर पर विराम लगा सकते हैं।
जडेजा से जुड़े एक सत्र का कहना है कि पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बाजू पर चोट लगने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद वह वह दक्षिण अफ्रीकी सीरीज के लिए भी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। अब प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे कि जडेजा वापसी करेंगे। लेकिन अब उनके संन्यास की खबरें आ रही हैं।
बता दें कि जडेजा ने 57 टेस्ट में 33.76 की औसत से 2195 रन बनाए हैं। जबकि 2.41 की इकॉनमी से 232 विकेट भी हासिल किए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने जल्द दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट मैच और तीन वनडे खेलने के लिए रवाना होना है। 26 दिसंबर से सेंचुरियन में पहला टेस्ट होगी। टीम इंडिया में इस बार जडेजा के अलावा रोहित शर्मा, शुभमन गिल और अक्षर पटेल फिटनेस मुद्दों से जूझ रहे हैं।