यार ! रवींद्र जडेजा ने बनाया रिकॉर्ड, शिखर धवन हुए गद्दगद्द, लिखी यह बात
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 12:04 AM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने रवींद्र जडेजा को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर 1 ऑलराउंडर बनने पर बधाई दी। जडेजा ने 1,152 दिनों तक शीर्ष स्थान कायम रखकर इतिहास रचा है। धवन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि 1152 दिन नंबर 1 पर! क्या बात है मेरे भाई @imjadeja! यादगार जश्न से लेकर इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक, क्या शानदार सफर। ढेर सारा प्यार और सम्मान, मेरे दोस्त। यह संदेश धवन और जडेजा के बीच वर्षों की साझेदारी, आपसी सम्मान और मैदान पर साझा जीत को दर्शाता है।
जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में दबदबा असाधारण रहा है। उनकी तीक्ष्ण बाएं हाथ की स्पिन, शानदार फील्डिंग और भरोसेमंद बल्लेबाजी ने उन्हें भारत की टेस्ट टीम का मजबूत स्तंभ बनाया है। तीन साल से अधिक समय तक आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर रहना उनकी मैच जिताने वाली क्षमता को दर्शाता है। इस उपलब्धि के साथ जडेजा ने जैक्स कैलिस, कपिल देव और इमरान खान जैसे दिग्गज ऑलराउंडरों को पीछे छोड़ दिया है।
हालांकि धवन अब व्यक्तिगत कार्यों पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन वह भारतीय क्रिकेट की सम्मानित आवाज बने हुए हैं। जडेजा की उपलब्धि पर उनकी सार्वजनिक प्रशंसा टीम संस्कृति में गहरी दोस्ती और प्रोत्साहन को दर्शाती है, जो राष्ट्रीय सुर्खियों से हटने के बाद भी कायम रहती है।
जडेजा की उपलब्धियां
आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग: 1,152 दिनों से अधिक समय तक नंबर 1 (15 मई 2025 तक), जो किसी भी भारतीय ऑलराउंडर का सबसे लंबा कार्यकाल है।
प्रमुख योगदान: जडेजा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी, भरोसेमंद निचले क्रम की बल्लेबाजी और विश्व स्तरीय फील्डिंग से भारत को कई टेस्ट जीत दिलाई हैं।
कप्तानी अनुभव: टेस्ट में भारत के लिए कप्तानी नहीं की, लेकिन आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 8 मैचों में कप्तानी की (2 जीत)।