रायुडू ने मुंबई के खिलाफ खेली धुआंधार पारी, ट्रोल हो गए विजय शंकर और MSK प्रसाद

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 10:17 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजों की अच्छी क्लास लगाई। रायुडू ने मुंबई के खिलाफ मात्र 20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। लेकिन उनकी इस धुआंधार पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने विजय शंकर और पूर्व भारतीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

रायुडू की पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने विजय शंकर के साथ पूर्व भारतीय चयनकर्ता एम एसके प्रसाद को बुरी तरह ट्रोल किया। फैंस ने प्रसाद के उस बयान को लेकर उन्हें ट्रोलिंग की जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम को थ्री डी खिलाड़ी चाहिए जो तीनों विभागों में प्रदर्शन दिखा सकें। उनकी जगह पर विजय शंकर को मौका दिया गया था। 

गौर हो कि मुंबई के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायुडू 27 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके लगाए। रायुडू ने जडेजा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी निभाई। दोनों टीम के स्कोर को 218 रन तक ले गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News