ग्रीन जर्सी पहन आग उगल रही RCB, आंकड़े ऐसे कि यकीन नहीं होगा

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 07:58 PM (IST)

खेल डैस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ग्रीन जर्सी हमेशा से ही फैंस के लिए उत्साह और जीत का प्रतीक रही है। इस ग्रीन जर्सी में आरसीबी ने कई यादगार मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। रविवार को भी आरसीबी टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी। ग्रीन जर्सी न सिर्फ पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देती है, बल्कि मैदान पर आरसीबी के विजयी रथ को भी गति देती है। ऐसा ही राजस्थान के खिलाफ मैच में हुआ। उन्हें 9 विकेट से शानदार जीत मिली। पेश है ग्रीन जर्सी में आरसीबी की यादगार जीत- 


2011: कोच्चि टस्कर्स को 9 विकेट से रौंदा
आरसीबी ने कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ ग्रीन जर्सी में दमदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की। यह मुकाबला फैंस के लिए उस सीजन का हाईलाइट रहा।


2016: गुजरात जायंट्स पर 144 रनों की विशाल जीत
ग्रीन जर्सी में आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को 144 रनों के विशाल अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। यह जीत आरसीबी के बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दमखम का शानदार नमूना थी।


2022: सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रनों से दी मात
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ग्रीन जर्सी में आरसीबी ने 67 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में टीम का संतुलित प्रदर्शन देखने लायक था।


2023: राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हराया
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने ग्रीन जर्सी में 7 रनों की करीबी जीत हासिल की। यह मैच फैंस के लिए किसी थ्रिलर से कम नहीं था।


2025: राजस्थान रॉयल्स को फिर 9 विकेट से रौंदा
हाल ही में 2025 में, आरसीबी ने ग्रीन जर्सी में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह जीत एक बार फिर साबित करती है कि ग्रीन जर्सी में आरसीबी का जलवा बरकरार है।

 

राजस्थान की हार के कारण
- राजस्थान की शुरूआत अच्छी रही। जयसवाल ने 75 रन बनाए लेकिन पराग और ध्रुव टीम स्कोर 200 तक ले जा नहीं पाए। इससे आरसीबी के लिए लक्ष्य आसान हो गया। 
- राजस्थान से आरसीबी की सलामी बल्लेबाजी नहीं टूटी। फिलिप सॉल्ट और कोहली ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर के अंदर ही 92 रन जोड़ दिए। जिससे आरसीबी हावी हो गई।
- राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, देशपांडे विकेट नहीं निकाल पाए। संदीप शर्मा जोकि विराट की सबसे ज्यादा बार विकेट निकाल चुके हैं, भी फेल रहे जिससे राजस्थान को नुकसान हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News