राजस्थान के खिलाफ RCB की टीम ने बना दिए ये बड़े रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 11:30 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 10 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। राजस्थान के गेंदबाजों को इस मैच में बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने कोई मौका नहीं दिया और अक्रामक पारी खेली। देवदत्त पडिकक्ल ने राजस्थान के खिलाफ आईपीएल का पहला शतक लगाया। वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी इस मैच में अपने 6 हजार रन पूरे किए। यह बेंगलुरु की लगातार चौथी जीत है। इससे पहले बेंगलुरु कभी भी आईपीएल के शुरूआती चार मैच जीत नहीं पाई है। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु की टीम ने इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बना डाले। देखें आंकड़े 

Sports

आईपीएल में सबसे अधिक बार 10 विकेट से मैच जीतने वाली टीमें 

4 - बेंगलुरु 
2 - हैदराबाद
2 - मुंबई
2 - चेन्नई
1 - राजस्थान
1 - दिल्ली 
1 - कोलकाता
1 - पंजाब 

आईपीएल शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

19 साल, 253 दिन - मनीष पांडे, 2009
20 साल, 218 दिन- ऋषभ पंत, 2018
20 साल, 289 दिन - देवदत्त पडिक्कल, 2021
22 साल, 151 दिन  - संजू सैमसन, 2017
23 साल, 122 दिन - क्विंटन डी कॉक, 2016

बेंगलुरु के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक

गेल बनाम केकेआर (2011)
कोहली बनाम आरपीएस (2016)
पडिक्कल बनाम राजस्थान (2021) *

आईपीएल सीजन के पहले 4 मैच जीतने वाली टीमें

2008: चेन्नई (धोनी)
2009: डेक्कन (गिलक्रिस्ट)
2014: पंजाब (बेली)
2015: राजस्थान (स्टीवन)
2021: बेंगलुरु (कोहली)

आईपीएल में बिना विकेट खोए हुए सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा

184 - गंभीर / लिन, केकेआर बनाम जीएल, 2017
181 - डु प्लेसिस / वाटसन, सीएसके बनाम केएक्सआईपी, 2020
181 - कोहली / पडिक्कल, आरसीबी बनाम आरआर, 2021
163 - तेंदुलकर / डी स्मिथ, एमआई बनाम आरआर, 2012
155 - गिलक्रिस्ट / लक्ष्मण, डीसी बनाम एमआई, 2008

बेंगलुरु के लिए सबसे बड़ी सलामी साझेदारी

कोहली / पडिक्कल - 181 * बनाम आरआर
गेल / दिलशान - 167 * बनाम पीडब्लूआई
गेल / कोहली - 147 बनाम पीबीकेएस

इन टीमों ने लगाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक

14 - आरसीबी
13 - पंजाब
10 - दिल्ली
8 - सीएसके
8 - आरआर
4 - एमआई
3 - एसआरएच
2 - डेक्कन / आरपीएस
1 - केकेआर
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News