RCB Unbox : 31 उम्र, 799 रन, विराट कोहली ने इसे घोषित किया अपना उत्तराधिकारी

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 10:46 PM (IST)

बेंगलुरू : भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नए कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) लंबे समय तक कप्तानी करेंगे। आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद से आरसीबी के लिए खेल रहे कोहली टीम का चेहरा रहे हैं। उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक कप्तानी भी की। पाटीदार को फाफ डु प्लेसी की जगह कप्तान बनाया गया। डु प्लेसी अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। कोहली लंबे समय तक आरसीबी के कप्तान रहे लेकिन वह कभी आरसीबी को खिताब नहीं दिला पाए। एक बार फिर से कोहली को कप्तानी मिलने की संभावना थी लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया और रजत पाटीदार को आगे कर दिया।

 

 

कोहली ने टीम के अनबॉक्स कार्यक्रम में सोमवार को आरसीबी प्रशंसकों से कहा कि यह लंबे समय तक आपका कप्तान रहने वाला है। वह अच्छा कप्तान साबित होगा। उसके पास वह सब कुछ है जो सफल होने के लिए चाहिए। आरसीबी ने कभी आईपीएल नहीं जीता लेकिन कोहली आशावान हैं। उन्होंने कहा कि हर सत्र की तरह रोमांच और खुशी है। मैं 18 साल से खेल रहा हूं और आरसीबी से प्यार है। हमारे पास बेहतरीन टीम है और मैं काफी रोमांचित हूं।

 


पाटीदार ने कहा कि विराट भाई, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे लीजैंड ने आरसीबी के लिए खेला है। मैं उन्हें देखकर बड़ा हुआ हूं। मुझे शुरू ही से यह टीम पसंद है और मुझे खुशी है कि टी20 क्रिकेट की इतनी बड़ी टीम की कप्तानी का मौका मिला।

 

आईपीएल 2025 में आरसीबी की पूरी टीम 
विराट कोहली, रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, फिल सॉल्ट, जीतेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयाश शर्मा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी। कोच : एंडी फ्लावर।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News