RCB vs CSK : आखिरी ओवर में यश दयाल को क्या कहा था, फाफ डु प्लेसिस ने किया खुलासा
punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 12:52 AM (IST)
खेल डैस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को महत्वपूर्ण मुकाबले में 27 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। आरसीबी की यह सीजन में लगातार छठी जीत रही। उन्हें जीत की स्थिति में पहुंचाने में कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने ओपनिंग पर आते हुए विराट कोहली (47) के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरूआती दी ताकि टीम 214 रन तक पहुंच सके। अपनी पारी के लिए फाफ डु प्लेसिस ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कहा कि क्या रात थी ! बहुत अच्छा माहौल था। घरेलू मैदान पर जीत के साथ सीजन खत्म करने की खुशी है। पिच पर बहुत बारिश हो रही थी और आपको वह नमी नहीं चाहिए थी। यह रांची में 5वें दिन के टेस्ट मैच जैसा लग रहा था ! कई बल्लेबाजों ने अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए। मुझे वास्तव में गर्व है कि हम 175 का बचाव कर रहे थे (न ही 201 और न ही 218)!
Aaarrr Ceeee Beeee ❤️👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2024
6️⃣ in a row for Royal Challengers Bengaluru ❤️
They make a thumping entry into the #TATAIPL 2024 Playoffs 👊
Scorecard ▶️ https://t.co/7RQR7B2jpC#RCBvCSK | @RCBTweets pic.twitter.com/otq5KjUMXy
डु प्लेसिस ने कहा कि मैं मैन ऑफ द मैच (पुरस्कार) यश दयाल को समर्पित करता हूं! एक ऐसे व्यक्ति के लिए जो बिल्कुल नया है, वह इसका हकदार है। आखिरी ओवर से पहले दयाल को क्या कहा था, सवाल पर डु प्लेसिस ने कहा कि यहां तेज गति सबसे अच्छा विकल्प था। मैंने उसने कहा कि अपने कौशल पर भरोसा रखें और आनंद लें, आपने इसी के लिए प्रशिक्षण लिया है। पहली गेंद पर यॉर्कर काम नहीं आया और वह तेजी से वापस चला गया और इसने अविश्वसनीय रूप से अच्छा काम किया दर्शकों का समर्थन के लिए धन्यवाद। यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि आप इसका आनंद लें। आईपीएल में अब हमारा अगला लक्ष्य नॉकआउट में पहुंचने का प्रयास करना है।
डुप्लेसिस की पकड़ी इस शानदार कैच् ने भी बदल दिए मैच के हालात
𝐖𝐇𝐀𝐓. 𝐓𝐇𝐄. 𝐅𝐀𝐅. 🤯#TATAIPL #RCBvCSK #IPLonJioCinema pic.twitter.com/GWuERdGUCL
— JioCinema (@JioCinema) May 18, 2024
लगातार 6 मुकाबले जीते आरसीबी ने
आरसीबी के लिए यह सीजन अब तक अविश्वसनीय रहा है। टीम ने प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए लगातार छह मुकाबले जीते हैं। आरसीबी ने पहले 8 मुकाबलों में से केवल एक ही जीता था। उन्हें लगातार छह हार का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ ही उन्होंने जीत का सिलसिला शुरू कर दिया। उन्होंने इस दौरान गुजरात को दो बार हराया। फिर पंजाब, दिल्लीख और अब चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में पहुंच गए।
ऐसा रहा मुकाबला
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 218 रन बनाए थे। उन्हें चेन्नई को 200 के अंदर रोकना था। आखिरी ओवर में धोनी के आऊट होते ही चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद टूट गईं। शार्दुल ठाकुर दो गेंदों पर एक तो जडेजा दो गेंदों पर कोई रन नहीं बना पाए जिससे चेन्नई की टीम 7 विकेट पर 191 रन ही बना पाई और मुकाबला 27 रन से गंवा दिया। चेन्नई गत चैम्पियन थी। उनका प्लेऑफ की रेस से बाहर होना क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा झटका रहा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना