RCB vs DC, IPL 2024 : बेंगलुरु का पलड़ा भारी, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 देखें
punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 12:07 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 62वां मैच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। लगातार चार मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई आरसीबी अपना दावा बनाए रखने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को हर हालत में हराना होगा जबकि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत निलंबन के कारण इस मैच से बाहर रहेंगे। पंत को आईपीएल के मौजूदा सत्र में तीन बार धीमी ओवर गति के कारण एक मैच का निलंबन झेलना पड़ा है।
हेड टू हेड
कुल मैच - 29
बेंगलुरु - 18 जीत
दिल्ली - 11 जीत
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को सपाट डेक और विस्फोटक स्ट्रोकप्ले में मदद करने वाली छोटी सीमाओं के साथ गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल होती है। आयोजन स्थल पर सीजन में अब तक खेले गए पांच मैचों में से दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने तीन बार जीत हासिल की है। इस सीजन में आयोजन स्थल पर पहली पारी का औसत स्कोर 194 रहा है जबकि पीछा किया गया उच्चतम लक्ष्य 183 है। टॉस जीतने वाला कप्तान सीजन के नतीजों को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करना चाहेगा।
मौसम
बेंगलुरु में शाम को बादल छाए रहेंगे। 50-60 प्रतिशत नमी के स्तर के साथ तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर हवा की गति 13 किमी/घंटा के करीब होगी।
संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल
दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, डेविड वार्नर/शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नैब/झाय रिचर्डसन, अक्षर पटेल, रसिख सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद