RCB vs RR : धूप में बल्लेबाजी करना कठिन था : संजू सैमसन ने बताई हार की वजह

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 08:26 PM (IST)

खेल डैस्क : गुजरात के बाद आरसीबी ने भी राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में हरा दिया और अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। राजस्थान पहले खेलते हुए जयसवाल के 75 रनों के बावजूद 173 रन ही बना पाई। इस लक्ष्य को विराट और सॉल्ट की जोड़ी ने अर्धशतक लगाकर आसान बना दिया। मैच गंवाने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन निराश दिखे। जब उसने 170 के कम टारगेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस तरह के धीमे विकेट पर टॉस हारने के बाद, दिन के खेल में पहले 10 ओवरों के लिए धूप में पहले बल्लेबाजी करना कठिन होता है।

 


सैमसन ने कहा कि हम जानते थे कि वे हमें कड़ी टक्कर देंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने पावरप्ले में जो किया उससे वह गेम निकालकर ले गए। वैसे भी कैच मैच जिताते हैं। उन्होंने भी हमारे कैच छोड़े और हमने भी उनके कैच छोड़े (मुस्कुराते हुए)। इसमें कोई शक नहीं कि हमें सुधार करना होगा। आरसीबी को श्रेय जाता है। दूसरी पारी में गेंद बेहतर आई। वे वास्तव में अच्छे थे। हम सुधार करने और मजबूत वापसी करने के बारे में कुछ अच्छी बातचीत कर रहे हैं। हमें विचारों को पीछे छोड़ना होगा और अगले गेम के लिए सकारात्मक वापसी करनी होगी।

 


उधर, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि गेंदबाजों ने जिस तरह से अपनी रणनीति को अंजाम दिया, उसे देखना अच्छा लगा। विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। हम 150-170 का लक्ष्य लेकर चल रहे थे। मुझे अपने गेंदबाजों से आत्मविश्वास मिलता है। वे किसी भी सतह और किसी भी चरण में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं, यह कमाल की बात है और इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है। साल्ट अच्छे हैं मैंने डग-आउट से उनकी बल्लेबाजी का वाकई लुत्फ उठाया। 

 

एनालिसिस : राजस्थान की हार के कारण
- राजस्थान की शुरूआत अच्छी रही। जयसवाल ने 75 रन बनाए लेकिन पराग और ध्रुव टीम स्कोर 200 तक ले जा नहीं पाए। इससे आरसीबी के लिए लक्ष्य आसान हो गया। 
- राजस्थान से आरसीबी की सलामी बल्लेबाजी नहीं टूटी। फिलिप सॉल्ट और कोहली ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर के अंदर ही 92 रन जोड़ दिए। जिससे आरसीबी हावी हो गई।
- राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, देशपांडे विकेट नहीं निकाल पाए। संदीप शर्मा जोकि विराट की सबसे ज्यादा बार विकेट निकाल चुके हैं, भी फेल रहे जिससे राजस्थान को नुकसान हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News