रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7वीं बार 100 से कम स्कोर पर निपटी

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 11:23 PM (IST)

खेल डैस्क : चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ बारिश से प्रभावित मुकाबले में आरसीबी 100 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। बारिश के कारण मैच 14 ओवर का हो गया था। आरसीबी ने एक समय 63 रन पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे लेकिन टिम डेविड ने 26 गेंदों पर 50 रन बनाकर स्कोर 95 तक पहुंचा दिया। ऐसा 7वीं बार हुआ है जब आरसीबी की टीम एक पारी में 100 से ज्यादा स्कोर नहीं बना पाई।

 

49/10 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2017 (9.4 ओवर, ईडन गार्डन्स)
132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 49 रन ही बना पाई। विराट 0, डीविलियर्स 8 तो केदार जाधव 9 रन ही बना पाए थे।

68/10 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2022 (16.1 ओवर, ब्रेबोर्न स्टेडियम)
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्को जेनसन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।

70/10 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2019 (17.1 ओवर, चेपक स्टेडियम)
हरभजन सिंह और इमरान ताहिर सहित चेन्नई के स्पिनरों ने आरसीबी को आउट करने के लिए 9 विकेट लिए, जिसमें पार्थिव पटेल (29) शीर्ष स्कोरर रहे।

70/10 बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2014 (अबू धाबी)
राजस्थान के प्रवीण तांबे ने चार विकेट लिए, जिससे आरसीबी कम स्कोर वाले मुकाबले में ढेर हो गई। जवाब में राजस्थान ने रहाणे और कप्तान वॉटसन के 24-24 रनों की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

82 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2008 (बेंगलुरु)
कोलकाता ने पहले खेलते हुए ब्रैंडन मैकुलम के 73 गेंदों पर 158 रन की बदौलत 222 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी की टीम 82 रन ही बना पाई। विराट ने एक, कैलिस ने 8 तो द्रविड़ ने 2 रन बनाए थे। उक्त मुकाबला आरसीबी ने 140 रन से गंवाया था।

87 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2009 (गकबेर्हा)
चेन्नई ने पहले खेलते हुए मैथ्यू हेडन के 65, सुरेश रैना के 28 की बदौलत 179 रन बनाए। जवाब में आरसीबी 87 रन ही बना पाई और 92 रन से मुकाबला गंवा दिया। विराट ने 11, द्रविड़ ने 20, कैलिस ने 24 रन ही बनाए थे।

95-9 बनाम पंजाब किंग्स, 2025 (चिन्नास्वामी स्टेडियम)
रजत पाटीदार 23 और टिम डेविड ने 42 रन की पारियां खेलीं। अन्य कोई भी आरसीबी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। अर्शदीप, मार्को येन्सन और युजी चहल ने 2-2 विकेट लिए। हरप्रीत बराड़ ने 2 विकेट लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News