बर्दाश्त से बाहर था पंत का दर्द, बोले- भाई, बहुत दर्द हो रहा है, पहले कोई इंजेक्शन दे दो

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 09:36 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत शुक्रवार तड़के शाम साढ़े 5 बजे सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है। यह हादसा रुड़की के पास मोहम्मदपुर जाट इलाके में हुआ। घायल होने के बाद पंत को रुड़की के एक अस्पताल में ले जाया गया। पंत के शरीर पर अंदरूनी चोटें भी आईं थी, जिनका दर्द बर्दाश्त करना पंत के लिए भी मुश्किल हो रहा था। इसका खुलासा 108 एंबुलेंस के फार्मासिस्ट मोनू कुमार ने एक चैनल से बात करते हुए किया। 

फार्मासिस्ट मोनू कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 5:40 बजे हम घटनास्थल पर एंबुलेंस लेकर पहुंच गए थे। तब तक वहां से गुजर रहे एक बस चालक ने पंत को आग की चपेट में आ चुकी गाड़ी से बाहर निकाल लिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत पंत को स्ट्रेचर पर लिटा दिया और एंबुलेंस बुलाई। ऋषभ की आंख में चोट लगी थी, नाक से खून बह रहा था, उसकी पीठ छिल गई थी, पैर में भी चोट थी। इस दौरान जब मोनू ने मरीज से उसका नाम पूछा तो पंत ने फार्मासिस्ट से कहा कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत है।

PunjabKesari

दर्द बर्दाश्त के बाहर था

उसके बाद पंत ने फार्मासिस्ट से कहा, "भाई, मुझे बहुत दर्द हो रहा है, पहले मुझे दर्द का कोई इंजेक्शन दे दो।" मोनू ने 108 से इजाजत ली और दर्द का इंजेक्शन लगा दिया। फिर पंत ने मोनू को किसी अच्छे निजी अस्पताल में ले जाने को कहा। मोनू कुमार उसे लेकर रुड़की के सक्षम अस्पताल पहुंचे, जो घटनास्थल से करीब 10-12 किलोमीटर दूर था।

एंबुलेंस में जब पंत से पूछा गया कि हादसा कैसे हुआ तो उन्होंने कहा कि उसे याद नहीं कि क्या हुआ था।   नींद आ गई थी, फिर बाद में कार को आग से घिरा देखा। वहीं, अस्पताल ले जाते समय पंत से पूछा गया कि वह खुद कार क्यों चला रहे हैं? इस पर उन्होंने ने कहा कि उन्हें कभी अकेले ड्राइव करने का मौका नहीं मिलता है, इसलिए वह कार लेकर दिल्ली से अपने परिवार के घर रुड़की चले गए। फिर पंत से पूछा गया कि उनके परिवार में किसे बुलाया जा सकता है। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे अपनी मां के अलावा किसी का नंबर याद नहीं है। उसने जो नंबर बताया वह उस समय स्विच ऑफ था। बाद में पुलिस के पहुंचने पर उसके परिवार को सूचना दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News