Road Safety World Series : इंडियन लीजेंड्स ने साऊथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हराया

punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 11:14 PM (IST)

खेल डैस्क : कानपुर के मैदान पर इंडियन लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी विश्व सीरीज 2022 के पहले ही मैच में साऊथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से हरा दिया। इंडियन लीजेंड्स ने पहले खेलते हुए स्टुअर्ट बिन्नी के 82 रनों की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए थे। बिन्नी ने 42 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से यह 82 रन बनाए। इसके अलावा सुरेश रैना ने 33 तो युसूफ पठान ने 35 रन बनाए। जवाब में साऊथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम नौ विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना पाई। राहुल शर्मा  ने तीन, मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने 2-2 विकेट हासिल कीं।

 

Road Safety World Series 2022, India Legends vs South africa legends, cricket news in hindi, sports news, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ 2022, इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लेजेंड्स, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

 

इससे पहले भारतीय लीजेंड्स की ओर से नमन ओझा के साथ कप्तान सचिन तेंदुलकर ओपनिंग पर उतरे थे। सचिन सधी हुई पारी खेलते नजर आए जबकि ओझा ने आते ही बड़े शॉट लगाए। पहला विकेट 46 के स्कोर पर गिरा जब सचिन 15 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें पुराने प्रतिद्वंद्वी मखाया नतिनि ने बोथा के हाथों आऊट करवाया। 

Road Safety World Series 2022, India Legends vs South africa legends, cricket news in hindi, sports news, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ 2022, इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लेजेंड्स, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

क्रिकेट प्रशंसकों को युवराज सिंह से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद थी लेकिन वह मात्र छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी के विकेट के चारों ओर शॉट लगाकर टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया।  खेल समाप्त होने तक स्टुअर्ट बिन्नी ने 82 तो युसूफ पठान ने 35 रन बनाए और टीम को 000 रनों तक पहुंचा दिया। युसूफ ने 35 रनों के लिए मात्र 15 गेंदें खेलीं।

 

द. अफ्रीका लीजेंड्स की ओर से गेंदबाजी करने उतरे क्रूगर ने 4 ओवर में 47 रन दे दिए। इसी तरह जोहान बोथा ने 4 ओवर में 39 रन दिए। इसी तरह वेन डर वेथ ने 28 रन देकर दो तो एडी ने 35 रन देकर एक विकेट लिया। मखाया नतिनि 00 रन देकर सचिन का महत्वपूर्ण विकेट निकालने में सफल रहे।

Road Safety World Series 2022, India Legends vs South africa legends, cricket news in hindi, sports news, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ 2022, इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लेजेंड्स, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साऊथ अफ्रीका लीजेंड्स की शुरूआत अच्छी रही थी। ओपनिंग पर आए एंड्रयू पुटिक ने 23 तो मोर्ने वेन ने 26 रन बनाए। पीटरसन के बल्ले से 10 तो रुडोलफ के बल्ले से 16 रन निकले। कप्तान जोंटी रोड्स ने 38 रन बनाकर टीम को संभाला लेकिन लक्ष्य बड़ा होने के कारण वह इस तक पहुंच नहीं पाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News