रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग में चोट, बोले- फिलहाल ठीक हूं, विराट पर कही यह बात

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 11:52 PM (IST)

दुबई : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया जो पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले के दौरान बीच में उनके मैदान से बाहर जाने के कारण पैदा हुई थी। रोहित फील्डिंग करते समय परेशानी में नजर आए थे और लग रहा था कि हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है। पाकिस्तान की पारी के दौरान कुछ समय के लिए मैदान से बाहर जाने वाले रोहित ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पूछे जाने पर कहा कि वह ठीक हैं।


37 वर्ष के कप्तान ने भारत की 6 विकेट से जीत के बाद कहा कि हैमस्ट्रिंग अभी ठीक है। रोहित ने वनडे क्रिकेट में 51वां शतक लगाने वाले विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि विराट को देश के लिए खेलना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना पसंद है और उसने आज वही किया। ड्रेसिंग रूम में बैठे लोगों को उसके इस प्रदर्शन से कोई हैरानी नहीं हुई। रोहित ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने वही किया जिसकी उनसे अपेक्षा थी। उन्होंने कहा कि हमने शानदार गेंदबाजी की। हमें पता था कि विकेट धीमा हो जाएगा लेकिन हमने अपने अनुभवी बल्लेबाजों पर भरोसा रखा। कुलदीप, अक्षर और जडेजा को भी जीत का श्रेय जाता है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने अच्छी साझेदारी की लेकिन मैच पर पकड़ बनाए रखना जरूरी था। मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और हर्षित राणा ने भी अच्छी गेंदबाजी की। पूरी टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया।


पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि खराब शॉट्स के कारण उनकी टीम को पराजय का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमने टॉस जीता लेकिन उसका फायदा नहीं उठा सके। उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैं और सऊद देर तक खेलना चाहते थे लेकिन हमने खराब शॉट पर विकेट गंवाए और बड़ा स्कोर नहीं बना सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News