वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा, अजीत वाडेकर और शरद पवार के नाम पर बनेंगे स्टैंड
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 09:34 PM (IST)

मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने मंगलवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार के नाम पर एक-एक स्टैंड (दर्शक दीर्घा या पवेलियन) का नाम रखा। स्टैंड के नाम रखने का फैसला एमसीए की वार्षिक आम बैठक के दौरान लिया गया। पारित प्रस्ताव के अनुसार, दिवेचा पवेलियन के तीसरे तल्ले को अब रोहित शर्मा स्टैंड के नाम से जाना जाएगा, ग्रैंड स्टैंड के तीसरे तल्ले का नाम पूर्व आईसीसी चेयरमैन पवार के नाम पर रखा जाएगा और ग्रैंड स्टैंड चौथे तल्ले का नाम वाडेकर के नाम पर रखा जाएगा।
MCA president Ajinkya Naik announcing the Stand for Indian Captain Rohit Sharma at Wankhede stadium 🏟️🇮🇳 pic.twitter.com/vD5XAAKihR
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 15, 2025
वाडेकर ने 1966 से 1974 तक 37 टेस्ट और दो वनडे खेले हैं। उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भारत को श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत दिलाई। अगस्त 2018 में 77 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा कि आज के फैसले मुंबई क्रिकेट के स्तंभों के प्रति हमारे गहरे सम्मान और एक मजबूत भविष्य बनाने के हमारे दृढ़ संकल्प को दर्शाते हैं।