रोहित शर्मा ने टेस्ट के बाद वनडे से संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, ...मैं खेलना छोड़ दूंगा

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 12:32 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रोहित शर्मा के टी20 और टेस्ट से संन्यास के बाद अब वनडे से भी उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं। मार्च में भारत द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद रोहित के प्रारूप वनडे से संन्यास की अटकलें थी, लेकिन उन्होंने टेस्ट को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया था। रोहित की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल में हार गई थी और ऐसी खबरें हैं कि 'हिटमैन' इस प्रारूप से बाहर होना चाहते हैं। 

रोहित ने कहा, 'मैं पहले की तरह ही खेलता था, मैं अपना समय लेता था। मैं पहले 10 ओवर में 30 गेंदें खेलता था और सिर्फ 10 रन बनाता था। लेकिन अगर मैं अब 20 गेंदें खेलता हूं, तो 30, 35 या 40 रन क्यों नहीं बना सकता? और जिन दिनों मैं तेजी से आगे बढ़ता हूं, पहले 10 ओवर में 80 रन बनाना बिल्कुल भी बुरा नहीं है। अब मैं ऐसा ही सोचता हूं।' 

उन्होंने कहा, 'मैंने यह कर दिखाया है; मैंने वो रन बनाए हैं जो मुझे बनाने थे। अब मैं क्रिकेट को अलग तरीके से खेलना चाहता हूं। मैं इनमें से किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रहा हूं। यह मत सोचिए कि चीजें इसी तरह चलती रहेंगी, कि मैं 20 या 30 रन बनाता रहूंगा और खेलता रहूंगा। जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं मैदान पर वो नहीं कर पा रहा हूं जो मैं करना चाहता हूं, मैं खेलना छोड़ दूंगा। यह पक्का है। लेकिन अभी मैं जानता हूं कि मैं जो कर रहा हूं, उससे टीम को मदद मिल रही है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News