रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल करियर में पूरे किए 14000 रन

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 02:20 PM (IST)

माउंट मोंगानुई: भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 14000 रन पूरे कर लिए। रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 रन बनाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 14000 हजार रन पूरे कर लिए।

रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल कितने रन

रोहित शर्मा ऐसा करने वाले दुनिया के 43वें बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने 32 टेस्ट मैचों में 2141 रन, 224 एकदिवसीय मैच में 9115 रन और 107 ट्वंटी-20 में 2713 रन बनाए हैं। रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले भारत के आठवें खिलाड़ी हैं। रोहित से पहले भारत की ओर से इस सूची में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड, विराट कोहली, सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News