हिटमैन ने बेटी संग खेला टेनिस, इस प्लेयर ने शामिल हो बना दिया माहौल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 07:54 PM (IST)

खेल डैस्क : रोहित शर्मा अपनी बेटी समायरा के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर प्यारी तस्वीरें और पल साझा करते हैं, जो उनके प्रशंसकों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं। 30 दिसंबर 2018 को जन्मी समायरा 6 साल की हो चुकी हैं। रोहित और उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने हमेशा अपनी बेटी के साथ बिताए खास लम्हों को फैंस के साथ साझा किया है, जैसे कि छुट्टियों की तस्वीरें, जन्मदिन समारोह और क्रिकेट जीत के बाद के उत्सव। फिलहाल, रोहित शर्मा की बेटी समायरा के साथ टेनिस क्रिकेट खेलते की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल रहे रोहित के साथ तिलक वर्मा भी नजर आ रहे हैं जोकि पूरी मस्ती में समायरा के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। देखें वीडियो- 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)


रोहित अक्सर बड़ी जीत अपनी बेटी के साथ सेलिब्रेट करते नजर आते हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद रोहित को बारबाडोस के मैदान पर समायरा को गोद में उठाकर खुशी मनाते देखा गया था। रोहित ने 2023 में नेशनल डॉटर्स डे पर समायरा के साथ एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें दोनों की बॉन्डिंग साफ झलक रही थी। रितिका भी अक्सर समायरा और रोहित की तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करती हैं, जैसे कि डिजनीलैंड में मस्ती करते हुए या पार्क में टहलते हुए। रोहित ने एक बार कहा था कि समायरा का जन्म उनके जीवन का सबसे बड़ा आनंद है और वह अपने व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल के बावजूद अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की कोशिश करते हैं। ये पल न सिर्फ उनके पिता-पुत्री के रिश्ते को दिखाते हैं, बल्कि यह भी बताते हैं कि वह अपने परिवार को कितना महत्व देते हैं।

 


मुंबई की आईपीएल 2025 में स्थिति

मुंबई ने अब तक तीन ही मुकाबले खेले हैं जिसमें दो में उन्हें हार तो एक में जीत हासिल हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को खेला गया मुकाबला उन्होंने 4 विकेट से गंवा दिया था। इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी अहमदाबाद के मैदान पर उन्हें 36 रन से हार झेलनी पड़ी थी। बीते दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में उन्हें 8 विकेट से जीत मिली थी। इस मुकाबले में मुंबई की गेंदबाज शानदार रही थी। नए गेंदबाज अश्विनी 4 विकेट निकालने में सफल रहे थे। वहीं, रोहित की फार्म चिंता का विषय रही। वह सीजन में तीन मुकाबलों में 21 रन ही बना पाए हैं। चेन्नई के खिलाफ मैच में तो वह 0 पर आऊट हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News