रोनाल्डो ने माफी मांगी, एवर्टन से हार के बाद की थी ये हरकत
punjabkesari.in Sunday, Apr 10, 2022 - 04:05 PM (IST)

मैनचेस्टर : पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रीमियर लीग में एवर्टन से मैनचेस्टर यूनाईटेड को मिली 0-1 की हार के बाद दिखायी नाराजगी के लिये माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए फुटेज के अनुसार रोनाल्डो जब शनिवार को गुडिसन पार्क से निकल रहे थे तो उन्होंने एक समर्थन के हाथ से फोन लेकर फेंक दिया।
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में रोनाल्डो ने कहा, ‘मैं अपने गुस्से के लिए माफी मांगना चाहता हूं और अगर संभव हो तो मैं इस समर्थक को निष्पक्ष खेल और खेल भावना के अंतर्गत ओल्ड ट्रैफर्ड पर एक मैच देखने के लिए आमंत्रित करना चाहूंगा।'
उन्होंने कहा, ‘हम जिस तरह के मुश्किल पल का सामना कर रहे हैं, ऐसे में भावनाओं से निपटना कभी आसान नहीं होता।' रोनाल्डो ने कहा, ‘फिर भी, हमें हमेशा सम्मानजनक, संयमित और युवाओं के लिए उदाहरण पेश करने वाला होना चाहिए जो इस खूबसूरत खेल को पसंद करते हैं।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान की धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता : बाजवा

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कमांडर स्तरीय बैठक

फिटनेस ऐप फिटमिंट ने जनरल कैटालिस्ट, अन्य निेवेशकों से 16 लाख डॉलर जुटाए