रोनाल्डो की गर्लफ्रैंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज ने फिर दिखाया बिकिनी में किलर लुक
punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 08:25 PM (IST)

नई दिल्ली : फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रैंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज एक बार फिर से अपने किलर लुक के कारण चर्चा में हैं। रोनाल्डो एक तरफ जहां यूरोपीयन लीग खेलने में व्यस्त हैं तो वहीं उनकी गर्लफ्रैंड जॉर्जिना सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक फोटो डालकर फैंस को जोश से भर रही है। जॉर्जिना ने अब बीते ही दिन इंस्टाग्राम पर बिकिनी में एक फोटो शेयर की है जिसमें वह बेहद कामुक नजर आ रही है। फैंस ने जॉर्जिना की उक्त पोस्ट को खूब पसंद किया जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस पोस्ट को दो दिन में ही करीब 22 लाख लोगों ने लाइक किया। देखें फोटो-
यहीं नहीं, जॉर्जिना ने अभी बीते ही दिनों ऑरेंज बिकिनी में अपनी फोटो शेयर की थी। फैंस ने इन्हें खूब पसंद किया थ। इसपर 20 लाख से ज्यादा लाइक थे।
बता दें कि जॉर्जिना रोनाल्डो से मिलने से पहले एक शो रूम में काम करती थी। रोनाल्डो की शो रूम में नजर जॉर्जिना पर पड़ी। दोनों में बातचीत हुई फिर दोनों साथ हो गए। फीफा विश्व कप 2018 के दौरान यह बात साफ हो गई थी कि जॉर्जिना और रोनाल्डो ने सगाई कर ली है। लेकिन उनकी शादी कोरोना वायरस के कारण बार-बार टल गई। 35 साल के रोनाल्डो जॉर्जिना से ही शादी करने की बात पहले ही बोल चुके हैं। दोनों की जोड़ी बेहद ग्लैमरस हैं और ग्लैमर गलियों में काफी सराही जाती है।
लग्जरी लाइफ जीती है जॉर्जिना
जॉर्जिना अपने जिंदगी के दौरान कीन डांसर रही। लेकिन रोनाल्डो से मिलने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। जॉर्जिना कई तरह के लग्जरी और लिंगरी ब्रॉन्ड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर ही उनके करीब 25 मिलीयन फॉलोअर्स हैं।