FIFA: विश्व कप से बाहर होने के बाद रोनाल्डो ने भविष्य पर टिप्पणी करने से किया इनकार

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 11:12 AM (IST)

सोची (रूस): क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने उरूग्वे के खिलाफ पुर्तगाल की 1-2 से हार के साथ विश्व कप से बाहर होने के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय भविष्य पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। एडिनसन कवानी के दो गोल की बदौलत उरूग्वे ने फीफा विश्व कप के अंतिम आठ में जगह बनाई जिससे रीयाल मैड्रिड के स्टार रोनाल्डो को चौथी बार विश्व कप से खाली हाथ लौटना पड़ा।

PunjabKesari

अगले विश्व कप तक रोनाल्डो 37 बरस के हो जाएंगे और उन्होंने नहीं बताया कि उनकी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को आगे बढ़ाने की योजना है या नहीं। रोनाल्डो ने कहा, ‘‘अभी सही समय नहीं कि खिलाडिय़ों और कोचों के भविष्य पर बात की जाए।’’ 

PunjabKesari
|
इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि कहा कि यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल आत्मविश्वास के साथ भविष्य में आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास बेहतरीन टीम है , युवा और काफी महत्वाकांक्षाएं और यही कारण है कि मुझे लगता है कि टीम मजबूत बनी रहेगी।’’ 

PunjabKesari

रोनाल्डो ने मौजूदा विश्व कप में चार गोल दागे जो मौजूदा टूर्नामेंट में शीर्ष पर चल रहे इंग्लैंड के हैरी केन के पांच गोल से एक कम है। इस बीच पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस ने उम्मीद जताई कि रोनाल्डो अंतरराष्ट्रीय ढांचे का हिस्सा बने रहेंगे। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News