बोपन्ना- शापोवालोव की जोड़ी रोटरडम ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 02:02 PM (IST)

 

रोटरडम: भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने आस्ट्रेलिया के जान पीयर्स और माइकल वीनस को हराकर रोटरडम ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बोपन्ना और शापोवालोव ने पीयर्स और वीनस को 7.6, 6.7, 10.8 से हराया। अब उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त जीन जूलियन रोजर और होरिया टेकाउ से होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News