RR vs SRH : पावरप्ले में ट्रेंट बोल्ट का रिकॉर्ड बरकरार, दूसरी बार दोहराया यह कारनामा
punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 08:39 PM (IST)
खेल डैस्क : राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने चेपॉक के मैदान पर क्वालिफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए पावरप्ले का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। वह इस सीजन में पावरप्ले में ही 12 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ पहले 3 विकेट पावरप्ले के अंदर ही निकाले थे। इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार (10) दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद मिशेल स्टार्क (9), वैभव अरोड़ा (8) और खलील अहमद (8) का नाम आता है।
WATCH 📽️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2024
Trent Boult's impactful comeback ⚡️🔽#TATAIPL | #SRHvRR | #Qualifier2 | #TheFinalCallhttps://t.co/l5d8HtX56r
आईपीएल में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट
71 - भुवनेश्वर कुमार
62 - ट्रेंट बोल्ट
59 - संदीप शर्मा
58 - दीपक चाहर
58 - उमेश यादव
57 - इशांत शर्मा
अगर ट्वंटी20 क्रिकेट में ओवरऑल की बात की जाए तो डेविड विली पावरप्ले में सबसे ज्यादा 128 विकेट ले चुके हैं। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार (118) और फिर ट्रेंट बोल्ट (101) का नाम आता है।
4 सीजन में 6 से ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड (पहला ओवर)
आईपीएल के पिछले चार सीजन में ट्रेंट बोल्ट पहले ओवर के सबसे खतरनाक गेंदबाज बनकर उभरे हैं। अगर आंकड़े देखें जाएं तो उन्होंने प्रत्येक सीजन में 6 से ज्यादा विकेट पहली ही ओवर में चटकाए हैं। बोल्ट ने 2020 सीजन में 8, 2022 सीजन में 6, 2023 सीजन में 7 तो 2024 सीजन में 7 बार पहली ओवर में विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 2016 सीजन में पहले ओवर में 6 तो मोहम्मद सिराज ने 2023 सीजन में 6 विकेट चटकाए थे।
आईपीएल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट
29 - ट्रेंट बोल्ट
27 - भुवनेश्वर कुमार
15 - प्रवीण कुमार
13 - दीपक चाहर
13 - संदीप शर्मा
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल