कटक टी-20 से पहले टिकट बिक्री काऊंटर पर हंगामा, पुलिस ने बरसाई लाठियां

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 11:39 PM (IST)

कटक : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 जून को यहां खेले जाने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकटों की बिक्री के दौरान गुरुवार को बाराबती स्टेडियम में अफरातफरी मच गई और क्रिकेट प्रेमियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुछ महिलाएं पंक्ति से आगे आ गई जिससे टिकटों की बिक्री को लेकर हंगामा मच गया जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा।

अतिरिक्त जिला पुलिस आयुक्त प्रमोद रथ ने कहा कि करीब 40,000 लोग काउंटर पर मौजूद थे जबकि 12,000 टिकट बिक्री के लिए थे। पुलिस को इस दौरान हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा ताकि टिकट बिक्री की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News