PBKS vs CSK : होम ग्राऊंड में फिसड्डी तो घर से बाहर आग बरसा रहे श्रेयस अय्यर, आंकड़े

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 11:43 PM (IST)

खेल डैस्क : पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने IPL 2025 में अवे मैचों में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस सीजन में दूर के मैदानों पर खेले गए 6 मैचों में श्रेयस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 335 रन बनाए, जिसमें 3 बार नाबाद रहे। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी ने पंजाब को प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत बनाए रखा है। उनकी बल्लेबाजी ने पंजाब को अवे मैचों में 6 में से 5 जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रेयस की यह फॉर्म पंजाब के लिए शुभ संकेत है, क्योंकि वे प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

श्रेयस के अवे मैचों में स्कोर   
97* बनाम गुजरात टाइटंस : एक शानदार नाबाद पारी, जो जीत की नींव बनी।  
52* बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स : मध्य क्रम में स्थिरता प्रदान की।  
82 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद : आक्रामक पारी, जिसने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।  
7 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : एकमात्र कम स्कोर वाली पारी।  
25* बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स : बारिश से प्रभावित मैच में उपयोगी योगदान।  
72 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स : 30 अप्रैल 2025 को चेपॉक में नाबाद अर्धशतक, जो टीम की जीत में अहम रहा।
आंकड़े साफ हैं कि श्रेयस अवे गेमों में किस तरह रनों की आग बरसा रहे हैं। वहीं, मुल्लांपुर के मैदान पर खेले गए घरेलू मुकाबलों में वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। यहां खेले गए 4 मुकाबलों में वह 10, 9, 0, 6 रन ही बना पाए थे। यानी 4 मैचों में सिर्फ 25 रन।

 

ऐसा रहा मुकाबला
युजी चहल के 5 गेंदों पर 4 विकेट और श्रेयस अय्यर के सीजन में चौथे अर्धशतक की वजह से पंजाब किंग्स ने सीजन में दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। यह अजब है कि 2023 सीजन की विजेता चेन्नई इसके बाद दो सीजन में प्लेऑफ तक ही पहुंच नहीं पाई है। इससे पहले पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। चेन्नई की ओर से सैम कुरेन ने 47 गेंदों पर 88 रन बनाए और स्कोर 190 तक पहुंचाया। युजी ने 4 तो अर्शदीप और मार्को ने भी 2-2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए और अपनी टीम को जीत की राह तक पहुंचा दिया। पंजाब का अब अगला मुकाबला 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा। 

 

अंक तालिका : चेन्नई की 8वीं हार, प्लेऑफ की रेस से बाहर?

पंजाब किंग्स ने सीजन में दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स को हराया और अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। पंजाब की अब 10 मैचों में छह जीत, तीन हार और एक नो रिजल्ट के साथ 11 अंक हो गए हैं। उन्होंने मुंबई को तीसरे स्थान पर धकेल दिया है। पहले पर 10 मैचों में सात जीत के साथ आरसीबी बनी हुई है। पंजाब ने इस सीजन में सिर्फ राजस्थान, हैदराबाद और आरसीबी से ही मुकाबले गंवाए हैं। उनका पिछला मुकाबला कोलकाता के खिलाफ बारिश के कारण धुल गया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News