एसएल नारायनन बने एमपीएल इंडियन चैस टूर के विजेता

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 09:04 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर में जगह बनाने के लिए आयोजित हुए एमपीएल इंडियन चैस टूर में अंतिम समय तक  ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम और एसएल नारायनन में रोचक जंग देखने को मिली जिसमें अंत में बेहतर टाईब्रेक के कारण एसएल नारायनन यह खिताब जीतने में सफल रहे । कुल 15 राउंड के बाद दोनों खिलाड़ी 28 अंक बना सके थे तो इस स्थिति में विजेता का फैसला व्यक्तिगत स्कोर के आधार पर किया जाना था और चूकी दोनों के बीच हुए मुक़ाबले को नारायनन नें जीता था वही विजेता बनने में कामयाब रहे और अरविंद को उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा । अन्य खिलाड़ियों में 25 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर अधिबन भास्करन तीसरे तो मित्रभा गुहा चौंथे स्थान पर रहे । 24 अंक बनाकर टॉप सीड विदित गुजराती पांचवें तो निहाल सरीन छठे स्थान पर रहे । इस जीत के साथ एसएल नारायनन को आगमी चैम्पियन चैस टूर में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों से खेलने का मौका मिलेगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News