SA 20 : ट्रिस्टन स्टब्स ने खेली तूफानी पारी, फेल हुए डरबन सुपर जायंट्स के गेंदबाज

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2024 - 08:48 PM (IST)

खेल डैस्क : डरबन के किंग्समीड में डरबन सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। पहले खेलते हुए डरबन सुपर ने वियान मुल्डर के 29 गेंदों पर 52 रनों की मदद से 159 रन बनाए थे। जवाब में सनराइजर्स ने एक समय 14.3 ओवरों में 97 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे तभी ट्रिस्टन स्टब्स का बल्ला चला और उन्होंने तेजतर्रार अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। ट्रिस्टन स्टब्स ने 37 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। 

 


मुकाबले की बात करें तो डरबन सुपर की शुरूआत खराब रही थी। डीकॉक 7 तो स्मटस 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान शानदार फार्म में चल रहे ओपनर ब्रीट्ज़के ने 24 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए। इसी दौरान हेनरिक ने 17 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। मध्यक्रम में वियान मुल्डर ने 29 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर टीम को संकट से उभरा। अंत में प्रियटोरियस ने 21 गेंदों पर 23 रन बनाकर स्कोर 159 तक पहुंचा दिया। सनराइजर्स की ओर से हार्मर 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे।

 


वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की भी शुरूआत खराब रही थी। ओपनर दाविद मान 2 तो टॉम एबेल 1 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद जॉर्डन हरमन ने कप्तान ऐडन मारक्रम के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। मारक्रम ने 29 गेंदों पर 38 तो हरमन ने 26 गेंदों पर 25 रन बनाए। सनराइजर्स को मैच जीतने के लिए असली सहारा ट्रिस्टन स्टंब्स से मिला जिन्होंने 37 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। स्टंब्स के अलावा मार्को जेन्सन ने भी 14 गेंदों पर 24 रन बनाए जिससे सनराइजर्स को आखिरी ओवर में जीत मिल गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News