IPL में 35 गेंदों में शतक बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी 10वीं में हो गए फेल ? जानिए सच्चाई

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 12:44 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में 35 गेंदों पर शतक लगाकर अभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उनके आत्मविश्वास ने सभी को हैरान पर दिया। लेकिन आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी सूर्यवंशी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में फेल हो गए हैं। ऐसा सोशल मीडिया पर अफवाहों में बताया जा रहा है। हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है, आइए इस बारे में जान लेते हैं। 

एक मज़ाकिया इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया कि वैभव सूर्यवंशी फेल हो गए हैं और BCCI ने उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की “DRS-style review” की मांग की है। पोस्ट ने सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलते हुए लोगों को भ्रम में डाल दिया कि वाकई वैभव बोर्ड परीक्षा में असफल हो गए हैं।

क्या है सच्चाई 

असल में यह खबर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट थी, जिसे कई लोगों ने सच मान लिया। सच्चाई ये है कि वैभव सूर्यवंशी अभी 9वीं कक्षा के छात्र हैं। ऐसे में यदिन 10वीं में है ही नहीं तो 10वीं की परीक्षा कैसे दे सकते हैं और जब परीक्षा ही नहीं दी तो फेल होने का सवाल ही नहीं उठता।

आईपीएल में अब तक सूर्यवंशी 

उन्होंने अब तक 5 मुकाबलों में 209.45 के स्ट्राइक रेट से 155 रन बना डाले हैं, जिनमें 16 छक्के और 10 चौके शामिल हैं। राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वैभव ने हर किसी के दिल में अपनी जगह बना ली है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News